मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। छठ पर प्रवासियों के घर आने का सिलसिला रविवार की देर शाम तक जारी रहा। दिल्ली, अमृतसर, मुंबई की ट्रेनों से उतरने के बाद यात्रियों में आपाधापी दिखी। कोई ऑटो तो कोई टैक्सी रिजर्व करने की हड़बड़ी में था। कई स्टेशन से सटे इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड पहुंचकर बस से अपने गांवों के लिए रवाना हुए। रविवार को आलम यह था कि सरकारी बस स्टैंड में औराई, कटरा, दरभंगा, सीतामढ़ी, पटना और केसरिया साहेबगंज जाने वाली बसें खचाखच भरी थी। बड़ी संख्या में प्रवासियों ने बसों के बोनट और छत तक बैठकर घर का सफर पूरा किया। दूसरी ओर बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली लंबी दूरी की बसों में भी काफी भीड़ देखी गई। स्टेशन से खुलने वाले ऑटो व टैक्सी ने पर्व के नाम पर मनमाना भाड़ा वसूला। बैरिया बस स्टैंड में बसों में सीट छेकन...