भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार बंद को लेकर पथ परिवहन निगम भागलपुर बस डिपो परिसर से निगम व पीपीपी मोड पर चलने वाली एक दो बस को छोड़ कर एक भी बस नहीं चली। जो बस सुबह को गयी, उसमें बहुत कम यात्री थे। बंद कराने वाले दल के सदस्य बस को रास्ते में ही रोक दिया। जिससे बस डिपो परिसर से खुली ही नहीं। सुबह सात बजे के बाद बस नहीं चलने से यात्री लौटने लगे। वहीं कुछ यात्री इस आस पर कि दिन के बाद शाम के समय में बस चलेगी, वो परिसर में रुके रहे। बस नहीं चलने से राजस्व का नुकसान हुआ। वहीं, प्राइवेट बस स्टैंड से भी एकाध बस खुली लेकिन वह आधे रास्ते से ही लौट गयी। पथ परिवहन निगम के भागलपुर क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया की बसों के परिचालन नहीं होने से ढाई से तीन लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...