भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर-पूर्णिया रुट पर बसें काफी कम संख्या में चल रही है। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, भागलपुर से पूर्णिया के लिए प्रतिदिन 20 से अधिक सरकारी और 25 के करीब अर्ध सरकारी बसों का परिचालन होती है। लेकिन इनमें से अधिकांश बसों को चुनावी ड्यूटी में लगा दिया गया है। इस वजह से यात्रियों को समय से बसें नहीं मिल रही है। ऐसे में कामकाजी लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतें हो रही है। बसों की संख्या कम होने का नतीजा है कि बस ड्राइवर मनमाने तरीके से बसों का संचालन कर रहे हैं। समय सीमा का कोई विशेष ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस मामले को लेकर बस के कर्मियों का कहना होता है कि बसों की संख्या कम है। ऐसे में समय को लेकर कोई दबाव विभाग के तरफ ...