भागलपुर, अप्रैल 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। वाहनों का फिटनेस जांच केंद्र जगतपुर में शिफ्ट हुआ है। जिसका विरोध जिला बस मालिक संघ ने किया है। परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर पुरानी व्यवस्था को भी बहाल करने की मांग हुई है। संघ के सदस्य सुबोध राय व दीपक मिश्रा ने बताया कि नई व्यवस्था से परेशानी बढ़ी है। एटीएस भागलपुर-नवगछिया मार्ग के जगतपुर में स्थित है। इससे पहले जीरोमाइल में वाहनों की फिटनेस एमवीआई करते थे। जिला बस मालिक संघ का कहना है कि बदले वाहन फिटनेस के नियम से लोगों को परेशानी हो रही है। पुराने नियम के अनुसार लोग वाहन लेकर परिवहन अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां से उन्हें जगतपुर भेज दिया जा रहा है। बता दें कि 1 अप्रैल से जिले में वाहन फिटनेस के नियम बदल गए हैं। मोटरयान निरीक्षक के पास से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ...