संतकबीरनगर, जुलाई 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने हाईवे पर आवागमन बंद कर दिया है। इस सड़क से केवल छोटे वाहन कभी कभार गुजर रहे हैं। वही सरकारी बसें जो जा रही हैं वह केवल बस्ती तक ही पहुंच पा रही हैं। ऐसे में जिन लोगों को लखनऊ की तरफ जाना होता है वे अब गोरखपुर जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को पकड़ कर गुजर रहे हैं। जिससे कि यात्रियों की मुसीबत और अधिक हो गई है। दूरी बढ़ने के साथ किराया अधिक देना पड़ रहा है। मेंहदावल बाईपास से जिन यात्रियों को लखनऊ जाना है उन्हें उलटी दिशा में यात्रा करनी पड़ रही है। उन्हें गोरखपुर लिंक रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को पकड़ कर जाना पड़ रहा है। इससे न केवल यात्रियों का अधिक समय लग रहा है वहीं अधिक पैसे भी देने पड़ रहे हैं। जो वाहन इस रोड से होकर जाने को तैयार...