कानपुर, नवम्बर 25 -- चकेरी। रामादेवी चौराहे पर रोडवेज और ई-रिक्शों की अराजकता से मंगलवार को चौतरफा जाम लगा। चौराहे पर मौजूद यातायात पुलिस भी जाम खुलवाने में बेबस दिखी। रोडवेज बस चालक रामादेवी चौराहे पर बसों को खड़ाकर सवारियों के भरते हैं। इससे वाहन सवारों को निकलने में परेशानी होती है। मंगलवार की सुबह भी झकरकटी बस अड्डे से आने वाली बसें चौराहे पर खड़ी होकर सवारियां भर रही थीं। इससे चौतरफा जाम लग गया। बाइक सवार भी जल्दी निकलने की होड़ में आड़े तिरछे ढंग से वाहनों को निकालने लगे। वहीं ई-रिक्शा चालक भी सवारियां बैठाते रहे। इससे चौराहे पर वाहन खड़े हो गये। दिनभर चौराहे पर यही स्थिति देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...