बगहा, नवम्बर 1 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। चुनाव और दूसरे जिलों में बड़े नेताओं के चुनावी कार्यक्रम को लेकर जिले में बसों की हड़ताल जैसी स्थिति रही। 70 से ज्यादा बसों के बगल के जिले में एक बड़े नेता के कार्यक्रम को लेकर बुक कर लिया गया था। जिसके कारण बेतिया से बगहा, पटना, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। दिनभर यात्री बसों के इंतजार में बस स्टैंड और चौक चौराहो पर खड़े रहे। पूरे दिन हड़ताल जैसी स्थिति रही। कई यात्रियों के ट्रेन छूट गए। नौतन के वासुदेव प्रसाद, सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हम लोगों को पटना से ट्रेन अहमदाबाद जाना था। किसी तरह टेंपो के सहारे बेतिया पहुंचे। तो बस स्टैंड में पता चला कि गोपालगंज में एक बड़े नेता का कार्यक्रम है। अधिकांश गाड़ियां उसी रैली में गई है। चुनाव के कारण गाड़ियों ...