मुजफ्फर नगर, जून 18 -- रेलवे रोड पर बसों की पार्किंग को लेकर चल रहे व्यापारियों के विरोध के चलते पुलिस द्वारा बसों के चालान किए जाने को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। बीते सोमवार को रेलवे रोड के कारोबारियों द्वारा थाना सिविल लाइन में रोडवेज बसें खड़ी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा करीब 11 रोडवेज बसों के चालान किए गए। जिसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों को मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने रोडवेज कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। हालांकि रेलवे रोड के कारोबारियों और रोडवेज कर्मचारियों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। बुधवार सुबह 11 बजे पुलिस द्वारा रेलवे रोड पर खड़ी रोडवेज बसों का चालान करने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारियों ने ...