मुरादाबाद, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के पर्व पर बाजारों में भारी भीड़ दिखाई दी। इसके अलावा बहनें भाइयों के घर निकली तो बसों और ट्रेनों में चढ़ने के लिए मारामारी मची रही। प्राइवेट वाहनों ने यात्रियों को लाने ले जाने में जमकर चांदी काटी। इसके अलावा परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा होने के कारण से भारी भीड़ उमड़ी। बसों ने भी काफी चक्कर लगाए। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर सवेरे से ही बहनें -भाइयों के घर जाने के लिए निकली,जिसकी वजह से जाम जैसे हालात बने रहे। सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चले, इसके साथ ही बिलारी के बस स्टैंड पर भारी तादाद में महिलाएं, पुरुष और बच्चों की भीड़ दिखाई दी। बसों में चढ़ने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। त्योहार के चलते बसों में पैर रखने की जगह नहीं थी। जैसे-तैसे बहनें भाइयों के घर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...