मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र की बसैठा पंचायत के गोविंदपुर गांव में सोमवार देर रात चोरों ने एक घर से दो स्मार्ट मोबाइल और 15 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित अनुज कुमार ने सरैया थाना को आवेदन दिया है। पीड़ित ने बताया कि घर के पीछे ताड़ी की दुकान है, जहां देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। सुबह उठने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...