शामली, अगस्त 8 -- गांव बसेड़ा में रात्रि एक दर्जन लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। परिवार पर फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। वहीं, मारपीट में दो भाइयों समेत चार लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से दस नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। गांव बसेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने परिवार के साथ घर के अंदर बैठा हुआ था। आरोप है तभी एक दर्जन लोग हाथों में लाठी-डंडे व तमंचे लेकर घर के अंदर घुस आए, जिन्होंने घर में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की। इस दौरान फायरिंग भी की गई, जिसमें परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। पीड़ित का आरोप है कि उसकी भतीजी के साथ बदनियती से जबरदस्ती भी की गई, जिसमें उसे चोटें आईं। इसके अलावा मारपीट में उसके दो बेटों व परिवार की एक...