अररिया, दिसम्बर 22 -- रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज के बसेटी बाजार के लोगों को अब जलजमाव की समस्या से जल्द मुक्ति मिल जाएगी। आपके अपने अखबार में बार-बार खबर प्रकाशित होने के बाद बसैटी में नाला निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बसेटी बाजार में पंचायत समिति योजना से नाला निर्माण कराया जाएगा। नाला निर्माण कार्य को लेकर बीडीओ ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को पंचायत समिति मद से नाला निर्माण क्रियान्वयन को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने को कहा था। उसपर ग्रामीण कार्य विभाग में बसेटी बाजार में नाला निर्माण कार्य के लिए यह कहते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है कि सड़क के दोनों और साढ़े सात मीटर चौड़ाई को छोड़कर नाला का निर्माण कार्य किया जाय ताकि पथ में किसी प्रकार की क्षति न हो। अब बसेटी बाजार में नाला बनने से यहां के लोगों को जल्द ही भी...