लखनऊ, दिसम्बर 9 -- मलिहाबाद। कैसरबाग डिपो से मलिहाबाद, रहीमाबाद क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही उपनगरीय बसों की संख्या काफी कम होने से लोगों को परेशानी हो रही है। महिलाबाद की विधायक जयदेवी कौशल ने परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर मलिहाबाद, रहीमाबाद, नबीनगर आदि क्षेत्रों के लिए उपनगरीय बसों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है। विधायक ने बताया कि मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए पहले कैसरबाग डिपो से करीब डेढ़ दर्जन उपनगरीय बसों का संचालन किया जा रहा था। इन्हें अचानक कम कर दिया गया, जिससे क्षेत्र के हजारों दैनिक यात्रियों और विद्यार्थियों को परेशानी हो रही। उनकी समस्या को देखते हुए परिवहन मंत्री को पत्र भेजा है। जल्द ही बसों की संख्या बढ़ाए जाने की उम्मीद है। उधर, मलिहाबाद व आस पास के ग्रामीणों एवं छात्राओं का कहना है कि कुछ समय पहले तक मलिहाबाद, रही...