बरेली, जनवरी 30 -- बरेली रोडवेज परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले चारों डिपो की 510 बसों को प्रयागराज महाकुंभ में भेजा है। ऐसे में शेष अनुबंधित और खटारा बसों के सहारे संचालन हो रहा है। अनुबंधित अधिकांश बसों को लखनऊ, दिल्ली के रूट पर लगाया गया है। जबकि लोकल रूट के लिए कम संख्या में बस उपलब्ध है। ऐसे में लोकल रूट पर यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। सेटेलाइट बस अड्डे पर बुधवार सुबह नौ बजे से साढ़े 10.30 बजे तक पीलीभीत, गोला, बंडा, बिलसंडा समेत अन्य रूट के लिए कोई भी बस वहां उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में डग्गामार वाहनों से काफी लोगों ने सफर किया। जबकि 50 से ज्यादा यात्री बस आने का इंतजार मय परिवार के करते दिखे। 10.30 बजे के बाद पहुंची उत्तराखंड की रोडवेज बस पर यात्री...