बक्सर, फरवरी 21 -- बसुधर पंचायत में 18 मार्च को होगा पैक्स का चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जारी किया घोषणा इटाढ़ी, एक संवाददाता। नगर पंचायत इटाढ़ी के बाद बसुधर पैक्स का भी चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। चूनाव की घोषणा के बाद बसुधर पंचायत में राजनीति हलचल तेज हो गई है। अधिसूचना के अनुसार बसुधर पैक्स का चुनाव मार्च महीने की 18 तारीख को कराया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार द्वारा बसुधर पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी 03 एवं 04 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। पैक्स चुनाव को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार अगले माह 5 व 6 मार्च को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएग...