गुमला, अक्टूबर 11 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के बसुआ दीपाटोली गांव में शुक्रवार शाम सांप के काटने से 32 वर्षीय विजय उरांव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, विजय मवेशी चराकर घर लौटा था और हाथ-पैर धोने के लिए पास के चापाकल पर गया था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजनों ने आनन-फानन में विजय को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के अनुसार अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी थी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है, ताकि संकट की घड़ी में उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...