गुमला, सितम्बर 4 -- गुमला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के बसुआ डरहा पतरा जंगल में बुधवार को खटकपुर निवासी बंधन उरांव के पुत्र 22 वर्षीय चंपा उरांव का शव बरामद किया गया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने बताया कि करमा पूजा के मौके पर लोग जंगल में डाली काटने गए थे, तभी एक शव दिखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर टोटो थाना प्रभारी उद्देश्वर पाल और गफ्फार अंसारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव की पहचान मृतक चंपा उरांव के रूप में हुई।पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे प्रतीत होता है कि गला घोंटकर हत्या की गई है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। घटना स्थल से मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया है। जानकारी के अनु...