गुमला, दिसम्बर 7 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के बसुआ निवासी किसान महावीर उरांव ने डीसी प्रेरणा दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर अपने खतियानी जमीन में उगी धान की फसल जबरदस्ती काटे जाने की शिकायत की है। महावीर ने आवेदन में बताया कि उनके खेत में करीब 50-60 क्विंटल धान लगी थी। जिसे गांव के ही चरवा उरांव, बंधनु उरांव और बसिया उरांव ने काट लिया।आवेदन में कहा गया कि जब उन्होंने खेत में अपनी फसल काटने गए ,तो आरोपियों ने धमकी दी कि यदि आप लोग खेत में आए तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इस मामले में पीडित ने पहले भी एसडीओ और गुमला थाना में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने डीसी से अनुरोध किया है कि इस गंभीर मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और किसानों की फसल सुरक्षित रह सके।

हिंदी हि...