एटा, नवम्बर 7 -- शुक्रवार को आगरा रोड स्थित गांव बसुंधरा में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को बुल्डोजर लेकर पहुंचे अधिकारियों ने ढहा दिया। अभियान में दुकान, मकान टूटने से लोगों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार से रोड के बीच से दोनों 45-45 फुट सरकारी जमीन को खाली कराया गया। लोक निर्माण विभाग ने पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने को शुक्रवार को गांव में अभियान चलाकर करीब दो दर्जन दुकानों को तोड़ा। ने की कार्रवाई की गई है। पूर्व में नोटिस दिये जाने के बाद भी संबंधित दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिस पर शुक्रवार को सड़क अधिकारी दो बुल्डोजर लेकर पहुंचे। बुल्डोजर चलते ही दुकानदार स्वयं ही अतिक्रमण हटाने लगे। करीब पांच घंटे तक चले अभियान में करीब दो दर्जन अतिक्रमणों को ढहा दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में अधिकारियों सड़क किनारे सैयद और हनुमान मंदिर को भी ह...