बागपत, सितम्बर 28 -- बसी में आयोजित कबडडी प्रतियोगिता में शनिवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। जनता इंटर कॉलेज बसी में 26 और 27 सितंबर को 69वीं मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मेरठ मंडल के 6 जिलों से बालक और बालिका वर्ग में तीन केटेगरी अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 की 36 टीमें प्रतिभागी हुईं। प्रतियोगिता के परिणाम में अंडर-14 बॉयज में बागपत प्रथम, बुलंदशहर द्वितीय, अंडर-14 गर्ल्स में बागपत प्रथम, बुलंदशहर द्वितीय, अंडर-17 बॉयज में बागपत प्रथम, गौतमबुद्ध नगर द्वितीय, अंडर-17 गर्ल्स में गौतम बुद्ध नगर प्रथम, मेरठ द्वितीय, अंडर-19 बॉयज में गौतमबुद्ध नगर प्रथम, मेरठ द्वितीय, अंडर-19 गर्ल्स में गौतम बुद्धनगर प्रथम, गाजियाबाद द्वितीय रहे। प्रतियोगिता के समापन पर सांसद राजकुमार सागवान औ...