बागपत, सितम्बर 29 -- गोरखपुर में नीट छात्र दीपक गुप्ता की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी जुबैर उर्फ कालिया को पुलिस ने ढेर कर दिया। यह सफलता बसी गांव निवासी और रामपुर में तैनात डिप्टी एसपी जितेंद्र सरगम को मिली। दरअसल, गत 15 सितंबर को गौकशी के दौरान एक लाख का ईनामी जुबैर कालिया ने 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बीती रात डिप्टी एसपी जितेंद्र सरगम ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर जुबैर को मुठभेड़ में मार गिराया। जितेंद्र सरगम की सफलता से पूरे खेकड़ा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बसी गांव के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी रहे जितेंद्र सरगम को पूर्व विधायक रूप चौधरी समेत क्षेत्र के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी और उनकी बहादुरी की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...