नई दिल्ली, अगस्त 31 -- बिग बॉस 19 का पहला हफ्ता काफी धमाकेदार रहा है। कई कंटेस्टेंट्स के बीच अभी से कड़वाहट दिखने लगी है। बिग बॉस के घर से सीक्रेट रूम में गईं फरहाना भट्ट जब वापस आईं तो उनके टारगेट पर बसीर अली थे। घर के अंदर आते ही फरहाना भट्ट और बसीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली थीं। फरहाना बसीर को गाली बकती नजर आ रही थीं। अब फरहाना भट्ट और बसीर अली के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है।बसीर और फरहाना की बड़ी लड़ाई सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया है कि सफाई को लेकर घर के अंदर बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच एक बड़ी लड़ाई हुई है। गुस्से में फरहाना भट्ट ने बसीर अली की बेडरूम में रखी चीजें फेंकी। उन्होंने बसीर अली का कंबल तक फेंक दिया।क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स फरहाना भट्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूटा है। एक यूजर ने लिखा- ये...