नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- बिग बॉस 19 फिनाले में बस एक दिन बाकी है। फिनाले से पहले मालती चाहर घर से बाहर हो गई थीं। अब मालती चाहर ने घर के अंदर अपनी जर्नी को याद किया। साथ ही, उन्होंने बसीर अली के उस बयान के बारे में भी बात की जहां उन्होंने दावा किया था कि तान्या मित्तल ने उनपर काला जादू किया था।काला जादू वाले बयान को लेकर मालती ने कहा कि बसीर तो कुछ अलग ही स्टेटमेंट देते हैं। बसीर ने मालती के बयान पर क्या कहा मालती चाहर ने टेली रिपोर्टर से खास बातचीत में कहा, "बसीर के स्टेटमेंट अलग ही होते हैं। भाई काला जादू, ये सब.ऐसे बोल रहे हैं लोग जैसे बहुत छोटी चीज है। ठीक है मसाला दे रहा है आप लोगों को आप लो।"क्या बोले थे बसीर? बता दें, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बसीर अली ने बताया था कि डायनो पार्क के दौरान तान्या मित्तल ने उनकी तस्वीर पर हाथ लगाया थ...