मधुबनी, जून 1 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। मधेपुर प्रखंड के बसीपट्टी, बकुआ और टेंगराहा गांव प्राकृतिक खेती के लिए चयनित किया गया है। इन गांव में 50-50 हेक्टेयर भूमि में प्राकृतिक खेती कराई जाएगी। उक्त जानकारी मधेपुर प्रखंड के बीएओ राजेश प्रसाद सिंह ने खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण व उपादान वितरण कार्यक्रम के दौरान दी। यह आयोजन मधेपुर ई किसान भवन पर शनिवार को आयोजित किया गया। उद्घाटन बीडीओ विशाल आनंद, बीएओ राजेश प्रसाद सिंह, सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्र तथा पचही पंचायत के मुखिया मुमताज अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीडीओ ने उपस्थित कृषकों को कहा कि किसान देश का रीढ़ है। आपके बिना विकसित भारत की परिकल्पना अधूरी है। अभी देश में अन्नदाताओं के लिए बीज, बिजली, उन्नत किस्म का खाद, कृषि उपकरण आदि सस्ते दामों में उपलब्ध करा...