चंदौली, अगस्त 11 -- चंदौली। क्षेत्र के बसिला गांव में रविवार को अंजुम मखदुमिया कादिम कमेटी की बैठक हुई। इसमें मुहर्रम के चेहल्लुम के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सदर सुहेल अहमद ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस साल भी बसिला गांव में चेहल्लुम पर नौहाख्वानी का आयोजन किया जाएगा। इसमें 16 अगस्त की रात में गुलशने इस्लाम आजमगढ़, जाफरिया मिशन कोपागंज मऊ एवं तड़िया बबुरी की अंजुमन नौहाख्वानी पेश करेगी। वहीं 17 अगस्त को दोपहर में अंजुमन कमेटी सुरतापुर चहनियां और अंजुमन हुसैनी कठौरी मुगलसराय का अखाड़ा अपने कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसमें प्रथम एवं दूसरे स्थान पाने वालों को इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर अरशद खान, डॉ. कलीम अहमद, शाहनवाज अहमद, काजी अनवर अली,जावेद अली सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...