गुमला, मई 10 -- बसिया। बसिया के डोलनसेरा सीमेंट भट्टा के समीप 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से लरबा निवासी 33वर्षीय अमर सलकर की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक कोलेबीरा थाना के लरबा कर रहने वाली अमर हाइवा चालक था। वह डस्ट लेकर डोलनगसेरा स्थित सीमेंट भट्ठा गया थी। डस्ट खाली करने के क्रम में हाइवा का डाला ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज तार से सट गया। पूरा हाइवा ट्रक में कंरट दौर गया और चालक की मौक पर मौत हो गयी। बसिया पुलिस मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...