गुमला, जून 29 -- बसिया। बसिया रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड के 27 टीबी मरीजों को निश्चय पोषण किट का वितरण किया गया। 22 निश्चय मित्रों ने स्वेच्छा से आगे आकर मरीजों को दाल, तेल, गुड़, चना और बादाम जैसी पौष्टिक सामग्री प्रदान की। डॉ. विजय लकड़ा ने कहा कि समय पर दवा,पोषण और मानसिक संबल टीबी मरीजों के लिए जरूरी है। जिसमें निश्चय मित्रों की भूमिका अहम है। कार्यक्रम में बीडीओ सुप्रिया भगत, अंचल पदाधिकारी नरेश मुंडा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय लकड़ा समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...