गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला, संवाददाता। उद्यान विभाग गुमला के तत्वावधान में लुंगटु और लोहड़ी गांव के 22 किसानों के लिए मशरूम उत्पादन पर पांच दिनी प्रशिक्षण का आयोजन पोकटा पंचायत भवन में आयोजित हुई। सोमवार को प्रशिक्षण के समापन मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन और बीडीओ सुप्रिया भगत ने किसानों से मुलाकात की और प्रशिक्षण की प्रगति की जानकारी ली। बीडीओ सुप्रिया भगत ने कहा कि किसान महिलाओं ने जो मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है,उसे अमल में लाकर अधिक से अधिक उत्पादन करें ताकि उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके।वहीं जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना परवीन ने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का निःशुल्क आवेदन कराया जाता है। जिसमें बीज,कीट और प्रशिक्षण की सुविधा बिना किसी शुल्क के दी जाती है। इच्छुक किसान आवेदन कर इसका लाभ उठाकर अपनी आजी...