गुमला, अगस्त 11 -- बसिया। बसिया स्टेडियम में फुटबॉल महाकुंभ सीजन-10 का आयोजन इस बार भी डे-नाइट मैचों के रूप में 13 और 14 सितम्बर 2025 को होगा। रोशनी से जगमग मैदान में 16 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजनकर्ता क्लब ऑफ यूनिटी बसिया के अनुसार टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीमों से 25 हजार रुपये एंट्री शुल्क लिया जाएगा। विजेता टीम को तीन लाख रुपये, उपविजेता को दो लाख रुपये तथा तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 50हजार-50हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा।टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं, उच्च क्षमता वाले फ्लडलाइट्स, सुरक्षा, पेयजल और चिकित्सा व्यवस्था की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...