गुमला, मई 7 -- बसिया। राजी पड़हा सरना प्रार्थना बसिया के तत्वावधान में 11 और 12 मई को दो दिनी सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की शुरुआत 11 मई को 11 बजे सरहुल अखाड़ा कोनबीर में होगी,और समापन 12 मई को प्रातः छह बजे होगा। सम्मेलन में धर्म गुरु बंधन तिग्गा द्वारा धार्मिक प्रवचन दिया जाएगा। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रबि तिग्गा, प्रदेश महासचिव एतवा किस्पोटा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रेणु तिग्गा, कमले उरांव, चिंतामणि उरांव, बीरी भगत, संजय उरांव सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...