गुमला, फरवरी 19 -- बसिया। बसिया थाना के सामने डीटीओ राकेश कुमार गोप के नेतृत्व में मंगलवार को मोटरसाइकिल और बड़े वाहनों की जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान, वाहन चालकों से आवश्यक दस्तावेज़ जैसे हेलमेट, इंश्योरेंस,परमिट, रोड टैक्स, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोड और प्रदूषण नियंत्रण की जांच की गई। कागजात में त्रुटियों और नियमों के उल्लंघन के कारण कुल 72हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा और दस्तावेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...