गुमला, सितम्बर 30 -- बसिया प्रतिनिधि। जिले के बसिया थाना क्षेत्र में रेफरल अस्पताल के समीप रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर से भिड़ंत में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में जोगोटोली निवासी 25 वर्षीय संदीप मांझी और उसका दो वर्षीय पुत्र अर्पित मांझी शामिल है। घटना रविवार देर शाम करीब 6.45 बजे की है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिता-पुत्र को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बसिया लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन करने में जुट गई। जानकारी के अनुसार संदीप मांझी मूल रूप से पालकोट प्रखंड के बंगरू गांव का रहने वाला है, जो वर्तमान में अपने नाना सुखराम मांझी के साथ जोगोटोली बसिया में सपरिवार रहता था। बु...