गुमला, दिसम्बर 3 -- बसिया, प्रतिनिधि। जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीरीवीरा निवासी 57 वर्षीय नटवर लोहरा की बुधवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना सुबह लगभग नौ बजे की है। नटवर लोहरा पैदल कस्तूरबा विद्यालय की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल नटवर लोहरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसिया ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया। दोपहर करीब दो बजे सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...