गुमला, सितम्बर 21 -- बसिया। रांची-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर लोंगा गांव के समीप शुक्रवार देर शाम को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बसिया थाना क्षेत्र के केवनझिटोली निवासी अभय मिंज तेज रफ्तार में बाइक से जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक सामने से आ रहे टैंकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित अभय मिंज को पीछे से आ रही कार ने भी जोरदार टक्कर मारी और कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में अभय मिंज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...