गुमला, नवम्बर 3 -- गुमला, प्रतिनिधि। बसिया थाना क्षेत्र के कुम्हारी-करंज मार्ग पर रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में खूंटी निवासी 56 वर्षीय जय सिंह की मौत हो गई,जबकि उसके साथी गुरु चरण राम गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों एक ही बाइक से नवाटोली में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान एक वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसिया पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जय सिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बसिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।गंभीर रूप से घायल गुरु चरण राम ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और टक्कर मारने वाला वाहन बिना रुके भाग निकला। पुलिस माम...