गुमला, फरवरी 15 -- बसिया। विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर,बसिया में शनिवार को 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मुख्य अतिथि और प्रतीक्षारत उपसमाहर्ता कुमुद झा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बतौर मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने छात्रों को परीक्षा के बाद के समय का सही उपयोग करने और अपने कैरियर की दिशा तय करने की सलाह दी। उन्होंने इंटरनेट के जरिए मार्गदर्शन लेने और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए टिप्स भी दिए।विदाई समारोह में छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यार्थियों ने विद्यालय को सोफा सेट भेंट किया। मौके पर सचिव सुनील कुमार,भुनेश्वर साहू, शंकर साहू, सुभाष चंद्र दुबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...