गुमला, जून 25 -- बसिया। मंगलवार को एसडीओ जयवंती देवगम और डीएसपी की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा टीम के साथ बसिया क्षेत्र में मादक पदार्थों और तंबाकू उत्पादों के खिलाफ संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। विशेष रूप से स्कूलों के सौ मीटर के दायरे में स्थित दुकानों की जांच की गई। जिन दुकानों में तंबाकू युक्त उत्पाद मिले, वहां कोटपा एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया और उत्पादों को मौके पर नष्ट किया गया। प्रशासन ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...