गुमला, फरवरी 14 -- बसिया प्रतिनिधि बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर उपर चौक में गुरुवार की शाम बोलेरो की चपेट में आने से 62 वर्षीय ग्रामीण श्रीमन पाठक की दर्दनाक मौत हो गई। वह फुटपाथ पर पैदल चल रहे थे। इसी दौरान बसिया से लौंगा की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा में जाकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो चालक की लापरवाही से वाहन लगभग सौ फीट तक श्रीमन पाठक को घसीटता चला गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक तेजी से वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने बताया कि बोलेरो काफी तेज गति से चल रही थी। जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। सूचना मिलते ही बसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने ...