गुमला, मई 23 -- बसिया। बसिया थाना क्षेत्र के लसिया गांव के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि पीछे बैठा उसका साथी सुरक्षित रहा। जानकारी के अनुसार टकरमा खपरा टोली निवासी अनूप बागे (30) अपने मित्र उम्बुल हेम्ब्रम के साथ बाइक पर सवार होकर लसिया से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी। हादसे में अनूप बागे को गंभीर चोटें आईं जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया।स्थानीय लोगों की मदद से घायल अनूप को बसिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...