गुमला, अगस्त 27 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड सभागार में दो दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनुसूचित क्षेत्रों में लागू पंचायत अधिनियम 1996 पेसा कानून और ग्राम सभा के अधिकार और जिम्मेदारियों पर जानकारी दी गई।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और कानून की मूल भावना से अवगत कराना था, ताकि वे अपने क्षेत्र में पेसा कानून का प्रभावी क्रियान्वयन कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर निकोलस मुंडा और रश्मी लकड़ा ने प्रतिभागियों को पेसा कानून के विभिन्न प्रावधानों, ग्राम सभा की शक्तियों और स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा विकास योजनाओं की स्वीकृति, सामाजिक न्याय और संसाधनों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।प्रशिक्ष...