गुमला, मार्च 13 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया थाना क्षेत्र के पंथा पंचायत में रांची रिनपास में नौकरी दिलाने के नाम पर दस लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। सूरजपुर निवासी अशोक कुमार सिंह ने बसिया थाना प्रभारी को आवेदन देकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों के अनुसार बाल कुमारी देवी, जो पहले एक स्कूल में चपरासी के रूप में काम कर चुकी हैं, ने निर्मल साहू (ग्राम कुम्हारी, थाना बसिया) के साथ मिल कर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने दावा किया कि उनका संपर्क गोपाल महतो से है। जिन्होंने उनकी खुद की नौकरी लगवाई थी। उसने प्रत्येक व्यक्ति से Rs.60हजार की मांग की,यह कहते हुए कि अगर नौकरी नहीं मिली,तो पूरा पैसा वापस किया जाएगा। भरोसा कर पीड़ितों ने महिला मंडल से लोन लेकर,अपनी फसल, मवेशी आदि बेचकर 5.60 लाख गोपाल महतो के खाते में औरRs.40हजार बाल कु...