गुमला, जून 12 -- बसिया। 10 से 26 जून तक चलाए जा रहे राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय बसिया के सभागार में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ सुप्रिया भगत ने प्रखंड कर्मियों और कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। मौके पर बीडीओ ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नहीं, बल्कि उसके भविष्य, परिवार और समाज को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और नशामुक्त समाज निर्माण में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...