गुमला, फरवरी 26 -- बसिया। थाना क्षेत्र के कोनबीर में चोरी के इरादे से आए अपराधियों ने एक व्यवसायी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना मंगलवार रात की है। अपराधियों ने भोला पांडेय के घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। आवाज सुनकर उन्होंने स्थानीय दुकानदार पंकज गुप्ता को सूचना दी। पंकज जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोर उनके दुकान के बजाये भोला पांडेय के घर में चोरी की कोशिश कर रहे थे। पंकज ने भोला पांडेय को खबर दी, लेकिन तभी अपराधियों ने उन्हें देख लिया और उन पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना बसिया पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है,लेकिन पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...