गुमला, फरवरी 19 -- बसिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के दलमादी गांव में जमीन विवाद को लेकर ग्राम सभा की बैठक कृष्णा इंदवार के अध्यक्षता में हुई। जिला परिषद सदस्य बसंती डुंगडुंग, थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति, मुखिया अनिमा डुंगडुंग की मौजूदगी वाले इस बैठक में तुरबुंगा पंचायत के बरटोली निवासी शशि भूषण आईंद ने स्टेफन डुंगडुंग से एग्रीमेंट 44 डिसमिल जमीन लेने के एवज में डेढ़ लाख रुपया जमीन मालिक को देने की बात कर रहा था, जबकि जमीन मालिक स्टेफन ने कहा कि उसे मात्र 18 हजार रुपये ही मिला है। वहीं चार डिसमिल जमीन बिक्री की बात हुई थी, लेकिन शशि भूषण आईंद ने गलत तरीके से हस्ताक्षर ले लिया गया है। बैठक में शशि भूषण के दावा को गलत पाते हुए स्टेफन द्वारा 18 हजार रूपया वापस देने की सहमति बैठक में हुआ। बैठक में जनप्रतिनिधियों और पुलिस द्वारा जमीन विवाद क...