गुमला, जून 18 -- बसिया। बसिया थाना क्षेत्र के कोयल नदी पर बने संकीर्ण पुल पर मंगलवार को ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार सिमडेगा से रांची की ओर जा रही एक ट्रक की भिड़ंत सामने से आ रही चिप्स लदी ट्रैक्टर से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे राजगीरों की मदद से जाम हटाया गया और आवागमन सामान्य किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बसिया स्थित कोयल नदी का पुल बेहद संकीर्ण है। जिसके कारण इस स्थान पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इसके बावजूद अब तक न तो बसिया प्रशासन और न ही यातायात विभाग द्वारा कोई ठोस दिशा-निर्देश या समाधान निकाला गया है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। स्थानीय लोगों ...