गुमला, मई 16 -- बसिया। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया में आयोजित प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग के सिंगल और डबल दोनों ही वर्गों में दीपक कुमार बेदिया और रामचंद्र उरांव ने शानदार प्रदर्शन किया।अंडर-19 सिंगल वर्ग में दीपक कुमार बेदिया ने जीत हासिल की, जबकि डबल वर्ग में दीपक और रामचंद्र की जोड़ी विजयी रही। अब दोनों प्रतिभागी शुक्रवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने दोनों विजेताओं को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...