गुमला, मई 23 -- बसिया, प्रतिनिधि। पंचायत भवन बसिया में गुरूवार सिद्धकोफेड के तत्वावधान में लाह खेती को लेकर प्रशिक्षण आयोजित हुई। मौके पर प्रशिक्षणार्थी किसानों के बीच टूल किट वितरण शिविर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को वैज्ञानिक विधि से लाह की खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सिद्धकोफेड द.छोटानागपुर प्रमंडल के निदेशक चैतु उरांव ने संबोधित करते हुए कहा कि सिद्धकोफेड का गठन वन उत्पाद आधारित वस्तुओं को व्यवसायिक कृषि के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से किया गया है। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।सिद्धकोफेड के विवास पदाधिकारी विन्देश्वरी शर्मा ने कहा कि लाह की खेती कर किसान लखपति बन सकते हैं। बशर्ते वे प्रशिक्षण में...