गुमला, जून 10 -- बसिया। बसिया प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को बीडीओ सुप्रिया भगत ने किसानों के बीच धान बीज वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि यह वितरण अनुदानित दर पर किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है,ताकि समय पर बीज उपलब्ध हो सके और खेती में बेहतर उत्पादन मिले। धान के दो किस्म- 8433 टीडी और 6129 गोल्ड किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं। इनमें 8433 टीडी का दर Rs.225 व 6129 गोल्ड का दर Rs.190 प्रति पैकेट तय किया गया है। कार्यक्रम में बीटीएम रश्मि सुरीन भी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...