गुमला, अगस्त 31 -- बसिया प्रतिनिधि। कोनबीर पंचायत के कोनबीर कुम्हारटोली स्थित शिव मंदिर के पास एयरटेल नेटवर्क के लिए इंडस टावर लगाए जाने पर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि यह घनी आबादी वाला इलाका है और पहले से लगे टावर के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पुराने टावर से जुड़े 11 हजार वोल्ट के तार में करंट लगने से कई पशु और लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं।ग्रामीणों ने सुरक्षा की चिंता जताते हुए नए टावर की जगह बदलकर किसी सुरक्षित स्थान पर लगाने की मांग की। मुखिया अमृता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ जयवंती देवगम से मिला और अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहीं, इंडस टावर के कंप्लायंस मैनेजर सत्येंद्र द्विवेदी और एरिया मैनेजर अरुण मिश्रा ने कहा कि टावर की लोकेशन तकनीकी बिंदुओं के आधार पर तय होती है, ...