गुमला, फरवरी 15 -- बसिया प्रतिनिधि। कोनबीर स्थित इंडोर स्टेडियम प्रांगण में शनिवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा अनुमंडल स्तरीय पुस्तक मेला -2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ जयवंती देवगम और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पुस्तक मेले में स्कूली बच्चों के लिए ड्रॉइंग प्रतियोगिता और माइक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिससे बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा मिला। क्रिएटिव पपेट थियेटर ट्रस्ट वाराणसी द्वारा प्रस्तुत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा कठपुतली नाटक मुख्य आकर्षण रहा। इस नाटक के माध्यम से बिरसा मुंडा की जीवन गाथा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। पुस्तक मेले में शिक्षा विभाग बीआरसी बसिया, एनजीओ प्रदान,बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, सी-3 सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज, एकलव्य स्कूल और...